
*काशीपुर: आठ माह से सरकारी अस्पताल में नहीं है रेडियोलॉजिस्ट, मरीजों को महंगे सेंटरों का सहारा*
—–
➤ काशीपुर के सरकारी अस्पताल में 8 महीने बाद भी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
➤ शासन और स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
➤ 31 अक्टूबर 2024 को डॉ. खे्मपाल सीएमएस पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, तभी से पद रिक्त है।
➤ अस्पताल में आने वाले सामान्य मरीजों और गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं।
➤ मजबूरी में मरीज निजी डायग्नोस्टिक सेंटर्स और अस्पतालों में महंगे दामों पर जांच करवा रहे हैं।
➤ यह स्थिति गरीब मरीजों के लिए सबसे अधिक चिंता का विषय बन चुकी है।
➤ एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में जसपुर, बाजपुर, रामनगर और यूपी से भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं।
➤ सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि रिक्त पदों की सूची मुख्यालय भेज दी गई है और रेडियोलॉजिस्ट की तलाश जारी है।