http://भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर.... नोहर.जिला.हनुमानगढ़.राजस्थान भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर आज गांव अरड़की,लाखासर,चैनपुरा, गोरखाना,मंदरपुरा,खुईयां,मिनकदेसर,भावलदेसर,धानसिया, सिरंगसर,देवासर,सुरजनसर आदि गांवों में प्रचार प्रसार किया गया । सभी गांवो में आयोजन समिति के सदस्य प्रद्युम्न व्यास,गौरव इन्दौरिया,राकेश शर्मा,जितेंद्र शर्मा,सनी सारस्वत,मुकेश पांडिया का जोरदार स्वागत किया गया एवं पूरे नोहर तहसील में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति ने निवेदन किया है कि 10 मई 2024 को ज्यादा से ज्यादा लोग जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे।