A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
नशे में धुत बोलेरो चालक ने बिजली खंभे और दीवार को मारी ठोकर, मचा हड़कंप

कोरबा: कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती के धरमपुर में रविवार की बीती रात लगभग 11 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बिजली के खंबे को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे मकान के दीवार से जा टकरा गई। बताया गया कि बोलेरो चालक नशे में धुत था। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना गेवरा बस्ती की है। स्थानीय लोगों ने बताया की बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत था। वाहन मालिक का नाम हरि तथा चालक मुकेश का नाम सामने आया है। मुकेश गाड़ी मालिक के रिश्ते में साला बताया जा रहा है। गाड़ी के टकराने के बाद चालक मुकेश गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना में स्ट्रीट लाइट खंबे व आवास की दीवार को नुकसान पहुंचा है।