A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

किसान का जला आशियाना कारण अज्ञात,पूरा घर जलकर हुआ खाक,किसान परिवार को हुया लाखों रुपए का नुकसान

पखांजूर : किसान का जला आशियाना कारण अज्ञात,पूरा घर जलकर हुआ खाक,किसान परिवार को हुया लाखों रुपए का नुकसान,कर रहा है मुआवजा की मांग,दमकल वाहन नहीं होने के चलते क्षेत्र में आगजनी से हर साल दर्जनों परिवार होते हैं प्रभावित
पखांजूर… पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत गांव पिव्ही नंबर 26 निवासी किसान सुशांत ढाली के घर में रात लगभग 8 बजे अचानक आग लग गई कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने पूरे घर को अपने चपेट में लेलिया,परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए चौतरफा कोशिश किया मगर बढ़ते गर्मी में आग पर काबू पाने में नाकामयाब रहे,वहीँ किसान सुशांत ढाली कि घर देखते ही देखते जल कर खाक हो गया,घर में रखें पैसे,जेवरात एवं अति आवश्यक दस्तावेज कपडे अनाज सभी जल कर रखा हो गया है,बतादे की कांकेर जिले के पखांजूर जिला मुख्यालय से 125 किलोमीटर दूर पड़ता हैं एव पखांजूर इलाके के अलग अलग गांवों भी पखांजूर से लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर तक बसे हुए हैं जो जिला मुख्यालय से लगभग 200 किलोमीटर दूर पड़ता हैं ऐसे में जिला मुख्यालय से आगजनी की घटना में कोई भी सुरक्षा व्यवस्था जैसे अग्निशमक विभाग से कोई मदत नहीं मिल पाता है,पखांजूर इलाके से लंबे समय से मांग रहा है कि अग्निशमक व्यवस्था उपकरण पखांजूर में उपलब्ध कराया जाए मगर कई सरकार आया और गया मगर आपातकालीन स्थिति में अग्निशमक विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया है जिसका खामियाजा पखांजूर इलाके के लोग लंबे समय से भुगत रहा है,फिलहाल पिव्ही नंबर 26 निवासी पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं,वही देखने वाली बात ये होगी कि पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन द्वारा क्या मुआवजा राशि मिलता है एवं पखांजूर में अग्निशमक विभाग द्वारा दमकल वाहन की क्या व्यवस्था किया जाता हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!