
*विवाहिता को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से किया घायल आरोपी हुआ फरार*
*जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर खास का मामला*
*पंडित राम लखन शुक्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम आलापुर के निकट रास्ते पर घायलावस्था में मिली युवती*
*ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची जहांगीरगंज पुलिस ने घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में कराया भर्ती जहां से उसकी हालत नाजुक होने के बाद जिला चिकित्सालय किया गया रेफर*
*क्षेत्राधिकार क्षेत्राधिकार आलापुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने भी जहांगीरगंज पहुंच लिया हालत का जायजा मातहतो को दिया आवश्यक दिशा निर्देश*
*आरोपी की तलाश में जुटी जहांगीरगंज पुलिस*
*आलापुर अंबेकरनगर जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर खास में युवती पर चाकू से हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंँची स्थानीय पुलिस ने लहूलुहान युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांँगीरगंज भर्ती कराया गया स्थिति नाजुक होने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।मामला जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर में स्थित राजकीय महाविद्यालय आलापुर के खेल मैदान के निकट का है। मंगलवार अपराह्न करीब 1:30 बजे खेल मैदान के बगल सूनसान मार्ग पर लहूलुहान हालत में युवती पायी गयी।घायल युवती के शरीर पर चाकू के कई चोट के निशान दिखाई दे रहे थे । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंँचकर मामले की छानबीन कर लोगों की मदद से घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांँगीरगंज भर्ती कराया गया।जहांँ युवती की पहचान 22 वर्षीय जूही पुत्री सहकार यादव निवासी पुरानी बाजार रामनगर थाना अलापुर के रूप में हुई। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।मौके पर पहुंँचे परिजनों के मुताबिक घायल युवती की शादी बीते 20 अप्रैल को आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना के गयासपुर निवासी सोनू यादव पुत्र रामनरेश यादव के साथ हुई थी।10 दिन पूर्व ही वह ससुराल से अपने मायके आई थी। निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर शीघ्र ही मामले का राजफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा*