
निलेश सुरेश मोकले – मुंबई [महाराष्ट्र]
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता रहे मनोहर जोशी (Manohar Joshi) का शुक्रवार (23 फरवरी) तड़के निधन हो गया. 86 वर्षीय मनोहर जोशी को अचानक तबियत खराब होने के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था. मनोहर जोशी को हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था.
मनोहर जोशी को अचानक बेचैनी महसूस हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. मनोहर जोशी का हालचाल लेने के लिए शिवसेना-यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और रश्मि ठाकरे हिंदुजा अस्पताल पहुंचे थे.
राजनीति में सक्रिय नहीं थे मनोहर जोशी
बता दें कि पूर्व सीएम मनोहर जोशी पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय नहीं थे. मनोहर जोशी का राजनीतिक जीवन काफी लंबा रहा. वह सीएम के अलावा मुंबई नगर निगम के नगरसेवक, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, संसद सदस्य, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य भी रहे.
इससे पहले मनोहर जोशी को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने एक बयान में बताया था कि मनोहर जोशी को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर है. बयान के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को 21 फरवरी 2024 को पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उनकी हालत गंभीर थी.
1995 से 1999 तक थे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
शिवसेना के दिग्गज नेताओं में शुमार मनोहर जोशी को पिछले वर्ष मई में मस्तिष्काघात के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जोशी वर्ष 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और वह अविभाजित शिवसेना की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे।वह सांसद भी रह चुके हैं और 2002 से 2004 तक केंद्र की वाजपेयी सरकार में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर रहे थे.