
कीमती सामान को चोरों ने उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना के पदमाकरपुर ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय कुंभापुर के बगल प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट से अज्ञात चोर वांशिग मशीन, कटर मशीन, तीन विद्युत मोटर, दो बण्डल कॉपर तार आदि खोलकर उठा ले गये। चार मई को ग्राम पंचायत अधिकारी यूनिट में वायरिंग कराने के लिए पहुंचे तो सामानों की चोरी देख आवाक रह गये। घटना के बाबत ग्राम प्रधान उर्मिला ने पुलिस को तहरीर दी है।