
लोकसभा चुनाव के बीच टीएमसी में कलह देखने को मिल रही है। कोलकाता नगर निगम ( केएमसी ) के वार्ड नंबर 49 की पार्षद मोनालिसा बनर्जी का आरोप है कि पार्टी के ही एक स्थानीय नेता देबाशीष बनर्जी ने उनके क्षेत्र में टीएमसी का कर्यालय खोला है और उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। बता दें कि मोनालिसा साल 2020 में कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हुईं थी।
लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों में भाजपा पर लगातार निशाना साध रही हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी टीएमसी के भीतर ही कलह दिख रही है। पार्टी की एक महिला पार्षद पिछले छह दिनों से यहां भूख हड़ताल पर बैठी हैं।