
*सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम पहुंचे कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज*
*पंडित मोहित टेहनगुरिया Con.8223928480*
*हनुमान जी महाराज के दरबार में लिया आशीर्वाद*
भिण्ड। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। तथा सभी देशवासियों के कल्याण के लिए मंगल कामना की।साथ ही दंदरौआ सरकार के मंहत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज ने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह देखकर सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने डॉक्टर हनुमान से प्रार्थना करते हुए कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण हो चुका है अब हम भगवान कृष्ण जी के मंदिर निर्माण होने की प्रार्थना करने आए हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज के दरबार में डॉक्टर हनुमान शरीर के रोगों को ही ठीक नहीं करते बल्कि संसार के भवसागर के रोगों को भी टालते हैं उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने चाहिए।बच्चे हमारा भविष्य हैं उनमें जो संस्कार डाले जाते हैं उसी आधार पर उनका समुचित विकाश होता है इसलिए बच्चों को हमेशा सही संस्कार देने चाहिए।मंहत श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि दंदरौआधाम में डॉ हनुमान जी विराजमान हैं यहां पर सभी प्रकार के रोगों से श्रद्धालुओं को मुक्ति मिलती है।
इस मौके पर मंहत भगवतीदास महाराज,पं. रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, विनोद दीक्षित एडवोकेट, रामनिहोर जोशी , नरसी दद्दा सहित अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।