A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबिहारसीवान

आचार संहिता उलंघन के आरोप में ब०स०पा० पार्टी के उम्मीदवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

आचार संहिता उलंघन के आरोप में ब०स०पा० पार्टी के उम्मीदवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज

आज दिनांक 23.05.2024 को ब०स०पा० पार्टी के उम्मीदवार सुजीत कुमार राम सा० भगवानपुर थाना थावे को रैली जुलूस हेतु रूट मार्च (भगवानपुर से चनावे, थावे से गोपालगंज होते हुए भड़कुईया, कोइनी, बरौली से होते हुए धर्मपरसा होते हुए पुनः भगवानपुर) हेतु समय 12:00 बजे से 03:00 बजे अपराहन त्तक अनुमति प्राप्त था लेकिन इनके द्वारा रूट मार्च से हटकर कुचायकोट क्षेत्र में बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार कर रहे थे तथा जिस वाहन का प्रयोग प्रचार-प्रसार हेतु कर रहे थे उस वाहन का अनुमति प्रचार-प्रसार हेतु प्राप्त नही था।आचार संहिता उलंघन के आरोप में ब०स०पा० पार्टी के उम्मीदवार सुजीत कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है तथा वाहन जप्त किया गया है। जिस संबंध में कुचायकोट थाना कांड सं0 225/2024 दिनांक 23.05.2024 घारा 188 भा०द०वि० एवं 133 RP act 1951 दर्ज किया गया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!