A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलरामपुर

लूट के आरोपियों को बलरामपुर पुलिस के द्वारा तत्परित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है..

लूट के आरोपियों को बलरामपुर पुलिस के द्वारा तत्परित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


बलरामपुर अनिल यादव:- दिनाक 13.05.2024 को प्रार्थी राजकमल गुर्जर पिता कमलेश गुर्जर उम्र 26 वर्ष सा० आसनडीह थाना रघुनाथनगर के द्वारा चौकी बलंगी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि काग्रेस पाल एवं भोला पाल दोनों निवासी ग्राम जोगियानी के द्वारा मुख्य मार्ग जोगियानी में रात्रि लगभग 08.35 बजे प्राथी नाजकमल गुर्जर का बास की लाठी के बल पर मोटर सायकल स्पैलेनडर क्रमांक सीजी 30 ई 0805 को रोकवाकर बांस की लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाकर नगदी 3500 रूपये एव मोटर सायकल को लूट लिये हैं कि रिपोर्ट पर तत्काल डॉ. लाल उम्मेद सिंह (मा.पु.से), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर-रामानुजगंज को घटना से अवगत कराते हुए श्रीमान्‌जी के द्वारा आरोपियों की तत्काल गिर. हेतु कार्ययोजना तैयार कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देशानुसार पर श्री निमेष बरैया (सी.पी एस.) श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मार्गदर्शन तथा श्री रामअवतार ध्रुव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के तत्वाधान में चौंकी प्रभारी बलंगी उप निरीक्षक विजय दुबे के द्वारा अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 341, 294, 394, 34 भादस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मुखबीर लगाकर तत्काल आरोपि की पतासाजी कर रात्रि में आरोपियों के सकनत पद दबिस देकर दोनों आरोपी 01 काग्रेस पाल पिता ऋचक पाल उम्र 22 वर्ष सा० जोगियानी चौकी बलंगी 02 सुन्दर पाल उर्फ भोला पाल पिता केशव पाल उम्र 22 वर्ष सा० जोगियानी बौकी बलेंगी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर-रामानुजगज छ०ग० को तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ कर मेमोराण्डम कथन लिया गया जिसमें आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया और प्रकरण में लूट की गई मोटर सायकल कनांक सीजी 30 ई 0805 3500 रूपये नगद, व घटना में प्रयुक्त बास की लाठी को जप्त किया गया है। आरोपियों का यह कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। प्रकरण में चौकी प्रभारी बलंगी विजय दुबे, प्रधान आरक्षक पवन सिंह आरक्षक अवधेश कुशवाहा, प्रबोध मिज सुमन केरकेट्टा, ठाकुर राम, अनुदीप लकडा, मानसाय सरोता, मआर गोदावरी राही एवं सैनिक सुदर्शन यादव का सक्रिय योगदान रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!