
🧘♀️ वान्या शर्मा और मौलिक शर्मा को माटा स्पोर्ट्स द्वारा सम्मानित किया गया 🏆
विश्व योग कप 2025 में चयन पर दोनों भाई-बहन को मिला सम्मान
ग़ाज़ियाबाद। यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन (UYSF) द्वारा आयोजित विश्व योग कप 2025 का आयोजन आगामी 27 दिसंबर 2025 को ग़ाज़ियाबाद में होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के प्रतिभाशाली भाई-बहन वान्या शर्मा और मौलिक शर्मा का चयन हुआ है।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर दोनों को माटा स्पोर्ट्स द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री संजीव माटा जी, तनमय माटा जी और प्रशांत प्रजापति जी ने मंच पर उपस्थित होकर वान्या शर्मा और मौलिक शर्मा को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
वान्या शर्मा, मात्र 7 वर्ष की आयु में, भारत की सबसे कम उम्र की अंतरराष्ट्रीय योगिनी हैं, जिन्होंने अब तक 14 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने हाल ही में मलेशिया में आयोजित 3rd Asia Pacific Yoga Sports Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए
Traditional Yogasana,
Artistic Solo Yogasana, तथा
Artistic Pair Yogasana
तीनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त किया।
उनके बड़े भाई मौलिक शर्मा ने भी उसी प्रतियोगिता में Traditional Yogasana श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।
वान्या को उनकी असाधारण योगीय उपलब्धियों के लिए पहले भी अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
उन्हें रेखा गुप्ता जी, शिल्पा शेट्टी जी, सोनू सूद जी, अमीषा पटेल जी, और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा भी सम्मान प्राप्त हो चुका है।
इसके अलावा वान्या को “ग्लोबल फेम अवार्ड”, “योग वीर सम्मान”, “कल्कि गौरव सम्मान” और “शहीद भगत सिंह नोबल अवार्ड” जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया है।
इस अवसर पर श्री संजीव माटा जी, तनमय माटा जी और प्रशांत प्रजापति जी ने कहा —
“वान्या और मौलिक जैसे प्रतिभाशाली युवा भारतीय योग संस्कृति के सच्चे प्रतिनिधि हैं। माटा स्पोर्ट्स और उसके ब्रांड ‘Husky’ की ओर से उन्हें भविष्य में भी पूर्ण सहयोग और स्नेह मिलता रहेगा।”




