
मोरवन।शुक्रवार सुबह लगफग 10 बजे मोरवन में एक सुने मकान पर ताला लटका देख अज्ञात बदमाश ताला तोड़ नगदी व जेवर ले उड़े। चोरों ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया की आस पड़ोस को भनक तक नहीं लगी।वारदात का पता तब चला जब मकान मालिक अपनी दुकान से काम कर दोपहर 12 बजे नहाने घर आया तो यह सब देख होश उठ गए अपने मकान के सब ताले टूटे पड़े हुए थे व सामान बिखरा पड़ा था।फरियादी मोरवन निवासी जकीरजा ने बताया कि मेरे घर के सभी सदस्य उदयपुर गए हुए थे में सुबह घर ताला लगाकर अपनी सिलाई की दुकान पर चला गया था दोपहर दुकान बंद कर में नहाने के लिए घर आया तो देखा की घर के बाहर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा और घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा यह सब देख मेने आप पड़ोसियों को बुलाया व पुलिस को सूचना दी।घर के अंदर रखी मेरी पेटी में एक फर्स था जिसने 8 हजार रुपए पड़े थे जो बदमाश ले उड़े साथ ही जब मेने ऊपर देखा तो ऊपर के कमरे का ताला भी टूटा हुआ था जिसमे अंदर रखी आलबारी में से सोने के कान के ज़ेवर व एक सोने की चेन भी अज्ञात चोर ले उठे। वारदात की सूचना मिलते ही सरवानिया पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहा है जिससे चोरों का पता लगाया जा सके।