A2Z सभी खबर सभी जिले की

दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का जत्था इंदौर एवं नागदा में आयोजित शौर्य प्रशिक्षण के लिए हुआ रवाना

नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में आज शनिवार को नीमच रेलवे स्टेशन से दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति की बहनों का जत्था इंदौर में प्रशिक्षण वर्ग व नागदा में आयोजित होने वाले शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। मालवा प्रान्त का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग व प्रशिक्षण वर्ग विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की ओर से प्रतिवर्ष गर्मियों में आयोजित होता है। जिसमें बालिकाओं में आत्मसम्मान के भाव विकसित करना उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करने के साथ ही आत्मरक्षा के गुर सिखाएं जाते हैं, ताकि लव जिहाद और अन्य षड्यंत्रों से वे अपना बचाव कर सकें। इस अवसर पर  मातृशक्ति जिला संयोजिका माया दवे ने बताया कि शौर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवतियों को स्वावलंबन, शारीरिक शक्ति, आत्मरक्षा, देश की रक्षा, हिन्दुत्व की रक्षा एवं बौद्धिक शक्ति का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में युवतियों को जीवन जीने की शैली सहित हर दिन नए- नए गुर सिखाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि यदि देश की मातृ शक्ति जागृत हो जाती है तो देश की कई समस्याओं का हल निकल जाएगा। इसके लिए माताओं एवं बहनों को जागृत होना होगा। विश्व हिंदू परिषद के मातृ शक्ति विभाग ने मातृ शक्ति को जागृत करने का बीड़ा उठाया है। माताओं एवं बहनों को इस कार्यक्रम के जरिए यह बताया जाएगा कि वे अपने बच्चों को इस देश के योग्य बनाए। उन्होंने महर्षि अरविंद का हवाला देते हुए कहा कि महर्षि अरविंद ने कहा कि 21 वीं सदी हिंदुओं की सदी होगी और भारत विश्व गुरू बनेगा। यह तब होगा जब भारत में अच्छी संतान होंगी, वैसे भारत में स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद, शिवाजी, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई आदि अच्छी संतान हो चुके हैं। आज मातृ शक्ति के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। जिसे उसे उठाना चाहिए।दूसरी बात युवतियों की है परिषद हिंदू युवतियों को दुर्गा वाहिनी के जरिए शारीरिक शक्ति, मानसिक शक्ति एवं बौद्धिक शक्ति के प्रति जागृत करते हैं एवं प्रशिक्षण शिविर लगाकर युवतियों को योग, प्राणायाम, जूडो- कराटे, दंड, एयरगन का निशाना लगाने का प्रशिक्षण देकर इस लायक बना रहे हैं कि वे अपनी सुरक्षा खुद कर ले। माता ही निर्माता होती है।खंडवा जाने वाली दुर्गा वाहिनी की बहनों को विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्वल्पाहार के रूप में पोहे व चाय की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मातृशक्ति जिला संयोजिका माया दवे, श्रीमती सुदामा राय, मीरा जोशी, गीता राठौर, जया सोनी, सुनिता बैस, सुधा राठौर, यशोदा सांवरिया व दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पूजा सोनकर, प्रियांशी, भूमि लोधा, खुशी लोधा, अहीर मोहिनी रतोला, अनुष्का अहीर, कृतिका चंदेलिया, मुस्कान मीणा, चेतना लोधा, खुशी सगर, भूमिका गोयल, खुशी कैथवास, हर्षिता कैथवास, स्नेहा गोयल, सुहानी मेहता, ध्रुविका मेहता, लक्ष्मी बाघम, दामिनी रावत, शीतल रावत, तनिष्का कुंवर, चंद्रिका कैथवास, दीपिका राठौर, अक्षिता राठौर, महिमा राठौर, ज्योति मीणा, वर्षा रानी, निहारिका रेगर तथा विभाग गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला अर्चक पुरोहित पं राम अवतार शर्मा, जिला समरसता प्रमुख किशन अंदानी, विजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!