
पीड़ित महिला की तहरीर पर तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के बेलहा गंाव की आशा देवी पत्नी हरिश्चंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ग्यारह मई को सुबह करीब सात बजे गांव के फूलचंद्र पुत्र रामसुमेर तथा फूलचंद्र के पुत्रगण धीरेन्द्र व इन्द्रेश दरवाजे पर पहुंचकर गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने घर में घुसकर पीड़िता को जमकर मारापीटा। गंभीर चोट लगने से पीड़िता बेहोश हो गयी। आरोपीगण घरेलू सामानों में तोडफोड करते व जान से मारने की धमकी देते चले गये। जांच के बाद पुलिस ने फूलचंद्र समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।