
“पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर दी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस पर विशेष पहल”
रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत:MobNo:9179977597
मनावर। जिला धार।। नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्यप्रदेश के विधानसभा मनावर के पदाधिकारियों ने भगवान शंकर मंदिर प्रांगण, मेला मैदान में पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। यह आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य, मुख्य महामंत्री हिम्मत परिहार एवं प्रदेश सचिव राधेश्याम पाटीदार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया।
विधानसभा प्रभारी आकेश नवलखा ने इस अवसर पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा— “पर्यावरण संरक्षण ही आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा है, और मंच इस दिशा में लगातार कार्य करेगा।”
मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती ने बताया कि भविष्य में समाजहित के बड़े-बड़े आयोजन पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर किए जाएंगे, जिससे सेवा, संस्कार और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी विचारमंच मनावर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद परिहार (निगरनी), विधानसभा उपाध्यक्ष बाबूलाल चोयल (बालीपुर), विधानसभा सचिव मोहन मुलेवा, नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, सचिव सुरेश पाटीदार (गड़ीवाले), कोषाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार (डैडी), सुभाष भावसार एवं कमल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।