
बानसूर कस्बे के एलपीएस स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत माता की आरती और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया। भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और पूर्ण भक्ति भाव के साथ भारत माता की आरती की गई। विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया और कविताएँ सुनाईं, जिसने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी यादव, संगीता शर्मा, अनुष्का सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।