रामगढ़-बलिया ll बलिया जिला के रामगढ़ गंगापुर हुकुम छपरा में संचालित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण श्री राजेंद्र उपाध्याय ने किया गुरुकुलम के बटुकों ने राष्ट्रगान के साथ संकट नाशन गणेश स्तोत्र का पाठ कर स्वतंत्र भारत की अखंडता देश के रक्षा और समृद्धता की कामना किया। आचार्य श्री मोहित पाठक जी ने स्वतंत्र भारत की स्वतंत्रता के विषय में बताया उसके पश्चात तिरंगा यात्रा निकाला गया गुरुकुलम से यात्रा निकली और पचरुखिया होते हुए
रामगढ़ पहुंची वहां ढालेश्वर महादेव के प्रांगण में देश की सभी विघ्नों के शमन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया उसके बाद चल रहे प्रकल्प अनवरत शिवार्चन गुरुकुल गंगा आरती प्रकल्प अंतर्गत संकल्प लिया कि आज से ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में जाकर धर्म जागृति के लिए कार्य करेंगे। सभी मन्दिरों में हनुमान चालीसा पाठ कर सभी को एकत्रित कर सबको प्रतिदिन मंदिर पूजन के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर वेदाध्यापक श्री शौनक द्विवेदी श्री प्रबोध पांडेय जी कौशल पांडेय जी बबलू सिंह राजकुमार उपाध्याय धीरज दीपक दीपू अजय चौबे जी सहित क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहें।