
रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा
आगर-मालवा – 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस जिले में पूरे उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास से देशभक्ति भावना के साथ मनाया गया। जिले के सभी शासकीय,अशासकीय कार्यालयो, शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण कर, सामुहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। गांव-गांव स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति भावना से ओत प्रोत होकर अपने हाथों में देश का गौरव तिरंगा झंडा थाम कर प्रभात फेरिया निकाली तथा गगनभेदी नारे लगाए गए। शैक्षणिक संस्थाओं में देशभक्ति गीतों की थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी स्कूली बच्चों द्वारा दी गई। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिले के घर, प्रतिष्ठानों पर नागरिकों द्वारा देश की एकता अखंडता का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रातः 9:00 बजे से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, सलामी ली गई। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया व शांति के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े। परेड द्वारा हर्ष फायर किया, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे का जयघोष किया गया।
पहली बार मुख्यमंत्री जी के संदेश का हुआ सीधा प्रसारण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में यह पहला अवसर था जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके लिये मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विशाल एलईडी पर्याप्त संख्या में लगायी गई थी। सभी ने पूरी तन्मयता के साथ मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखा और सुना। प्रदेश की प्रगति और जन-कल्याण पर मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता और ओजस्वी वक्तव्य ने उपस्थितों में उल्लास का संचार कर दिया।समारोह में मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन के पश्चात कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आगर मालवा जिले की विकास यात्रा के संबंध में जानकारी दी और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
10 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट
मुख्य समारोह में 10 प्लाटूनों ने परेड कमांडर सूबेदार श्री जगदीश यादव के नेतृत्व में आकर्षक मार्चपास्ट किया। जिला पुलिस बल प्रथम एवं द्वितीय, महिला पुलिस बल, होमगार्ड बल, एनसीसी,स्काउट, शौर्य दल ने पुलिस बैंड पार्टी एवं पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल की ब्रास बैंड पार्टी की सुमधुर ध्वनि पर आकर्षक कदम ताल मिलाकर मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथियों द्वारा परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया।
शहीद की वीरांगनाओं का किया सम्मान
समारोह में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले के अमर शहीदों की वीरांगनाओं एवं लोकतंत्र प्रहरियों को सम्मानित किया गया। शहीद लांस नायक जगदीश सिंह राठौड़ की वीरांगना श्रीमती नन्दकुंवर राठौर एवं लांस नायक श्री बनवारी लाल राठौर की वीरांगना श्रीमती सुनीता राठौर को शाल-श्रीफल से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान भी मंच से करते हुए उन्हें मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी बालिकाओं द्वारा दी गई।
समारोह में नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों द्वारा देश की एकता, अखंडता और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौद के विद्यार्थियों द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” पर 7 मिनट की दी गई प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। बच्चों द्वारा देश के सैनिकों के साहस, शौर्य एवं पराक्रम का अदभुत प्रदर्शन किया गया। जिसने उपस्थितो में उत्साह और जोश का संचार किया। अन्य स्कूलों के बच्चों द्वारा भी देशभक्ति गीतों की थीम पर राष्ट्र प्रेम को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को किया सम्मानित
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवक, खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सीनियर परेड में होमगार्ड बल को ‘प्रथम’, महिला बल को ‘द्वितीय’ एवं जिला पुलिस बल (प्रथम) को ‘तृतीय’ पुरस्कार मिला। जूनियर परेड में पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल के स्काउट को ‘प्रथम’, सांदीपनी स्कूल के स्काउट को ‘द्वितीय’ एवं शासकीय एक्सीलेंस स्कूल आगर के एनसीसी को ‘तृतीय’ पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौद के ऑपरेशन सिंदूर पर दी गई प्रस्तुति को “प्रथम”, पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल के सामूहिक नृत्य एवं नाट्य प्रदर्शन को “द्वितीय” एवं सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के “बार-बार ये बोलो यार हे हम” थीम पर नृत्य प्रस्तुति को ‘तृतीय’ पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
समारोह में विधायक मधु गहलोत, जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक, एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। संचालन श्री शरद बंसिया एवं डीआईओ आरजू परिहार ने किया।