
*कार चोरी के आरोपी को आगरा से पकड़ लाई जीआरपी*
रेलवे स्टेशन सतना से 2022 में एक आर्टिका गाड़ी चोरी हो गई थी जिस पर पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, चौथे आरोपी के डी उर्फ कल्पेंद्र चारह निवासी आगरा पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था। जीआरपी सतना द्वारा आगरा से गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया