A2Z सभी खबर सभी जिले की

अन्नामलाई तामिलनाडु भाजपा के‌ तारणहार

अन्नामलाई तामिलनाडु भाजपा के तारणहार

रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — कल  लोकसभा के पहले चरण का मतदान हुआ, इसमें तामिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में इकट्ठा चुनाव हुआ भारतीय जनता पार्टी तमाम प्रयासों के बावजूद तामिलनाडु में अभी तक चुनावी लाभ नही ले पाई है। इस बार भाजपा को बेहतर नतीजों की उम्मीद है और इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले लंबे समय से तामिलनाडु का दौरा लगातार कर रहे हैं। भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव तामिलनाडु में प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई की अगुवाई में लड़ रही है। पार्टी ने उन्हें कोयंबटूर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। ‌बीजेपी उम्मीद कर रही है कि अन्नामलाई के सशक्त नेतृत्व में इस बार पार्टी तामिलनाडु में बेहतर प्रदर्शन करेगी। 39 वर्षीय अन्नामलाई पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से तामिलनाडु से आते हैं, उन्होंने इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई की है। ‌‌आईपीएस में उनको कर्नाटक कैडर मिला था। बतौर पुलिस अधीक्षक उनका कार्यकाल शानदार रहा था और लोगों के बीच उनकी छवि मेहनती, जुझारू और ईमानदार अधिकारी की रही। जबसे वे तामिलनाडु भाजपा अध्यक्ष बने हैं पार्टी का ग्राफ राज्य में लगातार बढ़ रहा है , युवा वर्ग में वे ख़ासे लोकप्रिय हैं। भाजपा आलाकमान खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके कार्य से बहुत प्रभावित हुए हैं और पार्टी में अन्नामलाई का कद भी बढ़ रहा है। गौरतलब है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व तामिलनाडु चुनाव AIADMK के साथ गठबंधन में लड़ना चाहता था परन्तु अन्नामलाई इस गंठबंधन के विरुद्ध थे और इसी वजह से भाजपा चुनाव में अकेले उतरी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अन्नामलाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की युगलबंदी इस बार तामिलनाडु में भाजपा के लिए बेहतर नतीजे लाने वाली है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!