
अखिल भारत हिंदू महासभा पंजाब की मीटिंग बठिंडा में हुई जहां पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राहुल मोरया पंजाब युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहित जी द्वारा समाज सेवक हरपाल सिंह गोगी जी को बठिंडा रामा मंडी का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया एब हरपाल सिंह गोगी जी ने कहा बह संगठन के काम को बहुत मेहनत और लगन से करेंगे एब देश और धर्म के कार्य में संगठन को मजबूत करने में अपना सहयोग देंगे।