खबर बांदीकुई दौसा से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर सड़क हादसा,ट्रक ने मारी कार को टक्कर ,दिल्ली की ओर जाते समय की घटना,करीब सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर बताया जा रहा हादसा,देहडा की ढाणी पर हुई दुर्घटना, जिसमें कार सवार एक की मौत 4 जने गंभीर रुप से घायल,सभी घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, जहां घायलों का उपचार जारी,ट्रक चालक को नींद लगने से हुईं यह दुर्घटना