A2Z सभी खबर सभी जिले की

आदमखोर तांत्रिक: पकड़ा गया इंसानों का मांस खाने वाला हत्यारा, राजस्थान पुलिस का खौफनाक खुलासा*

बिग ब्रेकिंग न्यूज

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक आदमखोर तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तांत्रिक आस-पास के क्षेत्र में खुद को विशेष सिद्धि प्राप्त बताता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि तांत्रिक वाराणसी के मनका घाट में अधजली लाशों का मांस भी खाता है। पुलिस तांत्रिक से इस पर और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी जाट को यहां अवैध संबंधों के चलते पोस्टमास्टर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी मृतक की पुत्रवधू व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटरों की पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 31 मार्च की रात रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम जाट के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पड़ताल में भानाराम की पुत्रवधू मंजू की भूमिका संदिग्ध नजर आई तो उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि मंजू के ससुर भानाराम से अवैध संबंध थे। दस साल पहले मंजू की जान-पहचान निजामपुर निवासी और हरियाणा के नारनौल में रह रहे तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी जाट से कोटपुतली में हुई। दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

*प्रेमी तांत्रिक को दिलाया कमरा*

मंजू ने प्रेमी मानसिंह को नारनौल में कमरा किराए पर दिलाया। इसके बाद वह अपने प्रेमी से मिलने जाती थी। मानसिंह का भी मंजू के घर पर आना जाना होने लगा। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का पता चलने पर ससुर भानाराम टोकने लगा। इससे खफा होकर मंजू ने मानसिंह के साथ मिलकर ससुर की हत्या का प्लान बनाया। योजना के अनुसार मानसिंह बिहार गया और वहां पर अपने सहयोगी जितेंद्र उर्फ विजेंद्र के माध्यम से दो शूटरों अमित कुमार व छोटू को देसी कट्टे के साथ भालोठ लेकर आ गया। दोनों शूटरों ने भानाराम की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!