A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना: पवन कुमार शाह की सफलता की कहानी

 

अनूपपुर जिले के नगर परिषद डोला के निवासी पवन कुमार शाह ने यह साबित कर दिया है कि अगर सरकारी योजनाएं सही ढंग से लागू हों और उनमें किसान की कड़ी मेहनत शामिल हो, तो सफलता ज़रूर मिलती है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत, उन्हें वर्ष 2021-22 में केज कल्चर के लिए ₹30 लाख का अनुदान मिला, जिसने उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल दी।
इस आर्थिक सहायता से उन्होंने जलाशयों में आधुनिक तरीकों से मछली पालन शुरू किया। आज वे रेहू, कतला, मंगुर, और पंसाग जैसी कई तरह की मछलियों का उत्पादन कर रहे हैं। वैज्ञानिक तकनीकों, अनुशासन और लगातार प्रयासों से श्री शाह ने मछली पालन को एक मुनाफे वाला व्यवसाय बना लिया है।
आज पवन कुमार शाह हर महीने लगभग ₹1 लाख की मछलियां बेचते हैं और ₹40,000 से ₹50,000 तक की शुद्ध आय कमाकर आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं।
श्री शाह का कहना है कि यह सफलता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का सीधा परिणाम है। वे दोनों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!