
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर संघर्ष होगा तेज
लालगंज, प्रतापगढ़। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर मे अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में रूरल बार एसोशिएसन की ओर से आगामी बीस जून से प्रदेश भर में अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का अभियान पुनः शुरू किये जाने पर रणनीतिक चर्चा हुई। एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लेकर ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन कर इसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होने कहा कि कमेटी को इस अधिनियम को लेकर अधिवक्ताओं के सुझाव भी मिल चुके हैं। उन्होनें कहा कि राजस्थान के बाद कर्नाटक राज्य में भी यह अधिनियम प्रभावी हो गया है। राष्ट्रीय महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि यूपी सरकार की अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर कोरे आश्वासनबाजी के खिलाफ सुरक्षा यात्रा के जरिए संघर्ष का बिगुल बजेगा। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र श्रीवास्तव व संचालन तहसील इकाई अध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर शिव नारायण शुक्ल, विपिन शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, सिंटू मिश्र, रामकिंकर शुक्ल, संतोष पाण्डेय, अमरनाथ यादव, मो. ईसा, शिवप्रसाद यादव, रमेश पाण्डेय, घनश्याम सरोज, इरफान, संजय सिंह, लालता प्रसाद पाण्डेय, शिवेन्द्र तिवारी, महेश पटेल, ललित गौड़, उदयराज पाल आदि अधिवक्ता रहे।