A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

तहसीलदार एवम कार्यपालक मजिस्ट्रेट नोहर भार्गवी सांदू ने 23 एनटीआर में खुलवाया विवादित रास्ता।

अभिषेक शर्मा ने किया राजस्व टीम का नेतृत्व।

http://( मोहरसिंह ) नोहर ,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। प्रार्थीगण सोहनलाल एवम् बद्री प्रसाद द्वारा पेश प्रार्थना पत्र पर हल्का पटवारी चक 22 एन.टी.आर. द्वारा पेश की गई मौका रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 13 जून 2024 को तहसीलदार एवम कार्यपालक मजिस्ट्रेट नोहर भार्गवी सांदू ने विवादित रास्ता खुलवाया । हल्का पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार चक 23 एन.टी.आर. के मुरब्बा नंबर 33 के किला नंबर 1 ता 5 में स्वीकृत शुद्धा गैर मुमकिन रास्ते को अप्रार्थीगण भागचंद पुत्र मदनलाल सैनी द्वारा दक्षिण दिशा में तारबंदी एवम् मु.न. 34 के किला न. 1 ता 5 के दोनो तरफ कच्चा खाला अप्रार्थीगण मनीराम, सन्तलाल पुत्र पीघाराम, लालचन्द पुत्र पीधाराम द्वारा रास्ता को अवरूद्ध पाया गया था। स्वीकृत शुद्धा गैर मुमकिन रास्ते को खुलवाने बाबत भू-अभिलेख निरीक्षक चक सरदारपुरा अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में नवीन टीम का गठन किया जाकर रास्ता खुलवाने हेतु निर्देशित किया गया। अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में साहबराम हल्का पटवारी 22 एन.टी.आर.जसवंत हल्का पटवारी बडबिराना,रविद्र हल्का पटवारी सोती बड़ी को सदस्य नियुक्त किया गया। इसी कड़ी में थानाधिकारी फेफाना को राजस्व टीम के साथ मौके पर पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया ,साथ ही प्रार्थीगण सोहनलाल एवम् बद्री को निर्देशित किया गया कि भू-अभिलेख निरीक्षक चक सरदारपुरा के निर्देशानुसार मौके पर संसाधन उपलब्ध करवाएं। आदेश की पालना में आज तहसीलदार की मोजूदगी में राजस्व टीम ने पुलिस जाब्ते के साथ रास्ता खुलवाकर तहसीलदार को पालना रिपोर्ट पेशी की।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!