
घर के सामने से लापता हुए बच्चे का सुराग नहीं
बुआ के घर आया था बच्चा
सतना । नागौद थाना व पोंडी चौकी क्षेत्र के अतरवेदिया गांव में रविवार से लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं है ।मिली जानकारी अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के पतारी गांव निवासी अरुनेंद्र कुशवाहा का 8 वर्षीय पुत्र अनीस अतरवेदिया निवासी सत्यम कुशवाहा के यहां रिश्ते में बुआ के यहां आया हुआ था। जो के रविवार की सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था लेकिन कई घंटे तक नहीं दिखा तो परेशान बुआ ने पति को इस बारे में जानकारी दी। दोनों ने आसपास तलाश की पर कहीं नहीं मिलने पर उसके पिता व रिश्तेदार व परिचितों से भी बात की लेकिन कहीं भी पता नही चला है । सोमवार सुबह से जुड़े हुए पहाड़ी अंचल के गांवों में तलाश की गई है पर कोई सुराग नहीं है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है । मामले में पोंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं बच्चा जब घर से निकला था तो उसने नीला रंग की टी-शर्ट, और और गहरे हरे रंग का पैंट पहने हुआ था। सोशल मीडिया के जरिए भी उसकी तलाश की जा रही है ।