A2Z सभी खबर सभी जिले की

चंद्रपुर में दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी,

मनसे कामगार सेना के जिला अध्यक्ष पर फायरिंग, आरोपी फरार

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
शहर के मध्य आजाद बागी के पास रघुवंशी कॉम्प्लेक्स में दोपहर करीब दो बजे पुरानी दुश्मनी के चलते मनसे कार्यकर्ता सेना के जिला अध्यक्ष अमन अंदेवार पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना हुई और फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गये. इस बीच, घटना की जानकारी मिलने पर शहर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और अमन अंदेवार को प्राथमिक इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल ले जाने के बाद उसे आगे के इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया. इस बीच फायरिंग की इस घटना से शहर में दहशत फैल गई है. इसी बीच हत्या से कुछ दिन पहले आरोपी अमन अंदेवार ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट किया था कि ‘जंगल जंगल ही रहे, मगर शेर बदल जाएगा’, जिससे यह साफ है कि सूरज बहुरिया की यह एक सोची-समझी साजिश है कहा कि चुनौती दी गयी है, डेढ़-दो साल पहले सूरज बहुरिया के समर्थकों ने अमन आंदेवार के भाई आकाश उर्फ ​​चिन्ना आंदेवार को उनके रघुवंशी कॉम्प्लेक्स में गोली मार दी थी और अब भी इसकी पुनरावृत्ति हुई है और अब इससे शहर में दहशत का माहौल है. अमन अंदेवार की शूटिंग है पिछले वर्ष 2020 में मनसे कामगार सेना के जिला अध्यक्ष अमन अंदेवार को गोली मारने के मामले में बल्लारपुर के कोयला व्यापारी सूरज बहुरिया की भर चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उस घटना से जुड़ा, बहुरिया हत्याकांड में अमन अंदेवार के साथ उसके भाई आकाश उर्फ चिन्ना अंदेवार, अल्फ्रेड उर्फ बंटी लॉजिस्ट एंथोनी, प्रणय राजू सहगल, बादल वसंत हरणे, अविनाश उमाशंकर बोबड़े सभी बल्लारपुर में रहते थे, हत्या का कारण शराब तस्करी और कोयला तस्करी कहा गया था ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!