
आगरा से पत्रकार वन्दे भारत न्यूज से यूपी पुलिस कारगुजारी देखिए, थाने में ही सुरक्षित नहीं है, महिला पुलिसकर्मी पुलिस अधिकारी रखते हैं, महिला पुलिसकर्मी पर गन्दी नीयत रखते हैं, थाना प्रभारी ने महिला दरोगा को दबोचा किस करने की कोशिश करने लगा, कमरे में साथ में सोने की कहता था, पुलिस में नौकरी करने की गलत रिपोर्ट बनाने का दबाव देने की घमकी देता है,पुलिस अधिकारी महिला पुलिसकर्मी से शादी झांसा देकर दबाव बनाता , महिला दरोगा से शारीरिक संबंध बनाना चाहता है, विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी देता है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा, आरोपी थाना प्रभारी आशिक मिजाज, पहले भी कर चुके हैं,कई कारनामे कर चुका है।।