
पीलीभीत के ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इस दौरान देश की तरक्की और उन्नति के लिए दुआएं मांगी गईं। नमाज के बाद बच्चों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिले को पांच जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिले में पांच सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर और 750 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा दो प्लाटून पीएसी और रिजर्व पुलिस पार्टी भी मौजूद रही। ईदगाह पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी और अमरिया तहसील के उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी, जहानाबाद प्रभारी कोतवाल मनोज मिश्रा और कस्बा इंचार्ज वरुण राणा मौजूद रहे। ईदगाह और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। संवेदनशील इलाकों में पीएसी को तैनात किया गया। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के पशुपालकों को नोटिस भेजने और नियमित भ्रमण के निर्देश दिए हैं। कुर्बानी केवल चिन्हित और सुरक्षित स्थानों या घरों में ही करने की अनुमति होगी।