
कोटा से खबर सचिन शर्मा के साथ दिनांक (06/06/2025):-
*निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर कोटा शहर में पिलाया शरबत*
कोटा! आज कोटा शहर में अनेक स्थानों पर यहां के अनेक समाजसेवियों द्वारा स्टोल लगा किया निर्जला एकादशी के पर्व पर किया पुण्य कार्य, जिसके चलते कोटा से हमारे सहयोगी रिपोटर् सचिन शर्मा ने सैनिक स्थलों ली खबर वही तलवंडी सर्किल के पास जी.एम. मार्ट एवम् गिर्राज सेल द्वारा भी गलाया गया था शरबत का स्लॉट जहां जाकर जाने हाल, वहां स्थित कुछ लोगों से की खास बात जिसमें उन्होंने बताया कि आज निर्जला एकादशी होने के कारण, ओम प्रकाश सिंघल,राजेश गर्ग जी द्वारा ये पुण्य का कार्य किया जा रहा है जिसमें सभी समाज बंधु सहयोग कर रहे हैं और शीतल पेय पदार्थ का आज यहां वितरण किया जा रहा है जिससे कि गर्मी के चलते राहगीरों को ठंडक मिले और साथ ही निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर सभी को बधाई सन्देश दिया जा सके!
कोटा से सचिन शर्मा के साथ
खास रिपोर्ट रीड न्यूज के लिए