A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

स्वच्छता सर्वेक्षण -2024 में नगर पालिका आगर ने ऑल इंडिया में पाया 15 वां स्थान

मालीखेड़ी रोड़ स्थित मालवांचल ज्ञान पीठ विद्यालय में भी सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ थीम पर अभियान में किया गया सहयोग

रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा

आगर-मालवा मध्य प्रदेश/वन स्टार व ओडीएफ प्लस प्लस स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों की घोषणा दिल्ली से की गई, जिसमें नगर पालिका आगर ने ऑल इंडिया में 15 वाँ स्थान पाया है। नगर पुनः वन स्टार घोषित किया गया है।

विदित हो कि वर्ष 2023 में ओडीएफ प्लस प्लस नगर घोषित किया गया था। जिसे वर्तमान 2024 में भी ओडीएफ से बरकरार रखा गया है। साथ ही पूर्व में स्टेट रैंकिंग 11 नंबर पर थी जो कि इस बार 110 में 29 वें नंबर पर पहुंची जिसमें पहले झॉन के हिसाब से रैंकिंग दी गई थी, किंतु इस बार संपूर्ण देश की नेशनल रैंक (राष्ट्रीय स्तर) पर 15 वे नंबर पर आगर आई है। पूर्व में जहां 9वें नंबर पर थे। वह इस बार 15 नंबर पर जा पहुंचे हैं। पहले यह कंपटीशन 20 से 50000 हजार वाली आबादी क्षेत्र के कुछ राज्यों के झोन में रखे गए थे, किंतु इस बार यह कंपटीशन सम्पूर्ण देश के राज्यों के बीच होने से रैंकिंग 15 नंबर पर पहुंची है, जो कि 1585 निकाय के कंपीटिशन में है, जो कि यह पिछली बार से काफी अच्छी स्थिति में रही है। साथ ही निकाय को वर्तमान सर्वेक्षण के कुल नंबर 12500 में से कुल 10075 नंबर नगर पालिका को प्राप्त हुए हैं, जो की विगत वर्ष से काफी अच्छी स्थिति में है।

नगर पालिका परिषद् आगर को नगरवासियों से अनुरोध है कि आने वाले सर्वेक्षण में पुनः निकाय को सहयोग प्रदान करते हुए अपने घरों में अलग-अलग डस्टबिन रखेंख् कचरा सेग्रिगेशन करके कचरा गाड़ी में ही डालें कचरा इधर और ना फेंके जिससे की पुनः नगर को 3 स्टार प्राप्त हो सके। नगर पालिका परिषद् की सहयोगी संस्था एसके वेस्ट मैनजमेंट ने भी पुनः आगर शहर को 3 स्टार मिले सके। इसके लिए संस्था द्वारा अभियान चलाए जा रहे है इसी क्रम में पिछले दिनों मालीखेड़ी रोड़ स्थित मालवांचल ज्ञान पीठ विद्यालय में एसके वेस्ट मैनजमेंट संस्था द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया।

जिसमें नगर पालिका परिषद आगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 01 मालीखेडी रोड़ स्थित मालवांचल ज्ञान पीठ विद्यालय आगर में जाकर सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत सभी छात्राओं को स्वच्छ हाथ धुलाई व स्वच्छ घर के अंतर्गत अपने घरों में 4 डस्टबीन उपयोग करने व हाथ धुलाई के 6 चरण बताए। और साथ ही अपने घरों के आसपास सफाई रखने व स्वच्छता को अपने स्वभाव व संस्कार में लाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ ली।

Related Articles

इस अभियान में संस्था प्राचार्य सहित स्कूल स्टॉफ और बच्चे एवं नगर पालिका परिषद की सहयोगी संस्था एसके वेस्ट मैनेजमेंट से टीम प्रमुख अनिता पांचाल सूरज चौहान, हेमंत बैरागी ,विकाश पंवार, सत्या जादव,मोहित गवली आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!