
m
मवई अयोध्या लोक सभा चुनाव को शांति व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पंजाब पुलिस व वाराणसी पुलिस के जवानों ने जैसे ही अयोध्या जिले की सीमा में प्रवेश किया तो सी ओ रूदौली आशीष निगम व थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने पटरंगा स्थित हाइवे चौकी पर पंजाब पुलिस के कमांडेंट व पुलिस के जवानों को बुकें देकर स्वागत किया।इस अवसर पर सी ओ आशीष निगम ने पुलिस कर्मियों को क्षेत्र की भौगोलिक स्थित से अवगत कराते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव को शांति व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा।यदि किसी ने चुनाव में खलल डालने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि स्वागत के बाद पुलिस के जवान अपने गंतव्य को रवाना हो गये।वहीं प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार राजेश सिंह ने भी राम सेवक इंटर कालेज बाबा बाजार पहुंचने पर पुलिस के जवानों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।इस अवसर पर सैदपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ राय उप निरीक्षक कुंवर सिंह आदि उपस्थित थे।