A2Z सभी खबर सभी जिले की

दिल्ली लखेरा समाज के भावी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मास्टर सुरेंद्र लखेरा राठौर ने दिल्लीवासियों से की वोट की अपील

अखंड भारत न्यूज़ /गुरुग्राम हरियाणा करण सिंह लखेरा की रिपोर्ट *लखेरा समाज के मेरे प्यारे बंधुओं और माताओं-बहनों,** जय चैना माता जय कुशला माता जय लखेरा समाज दिल्ली लखेरा समाज के भावी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिक्षित मास्टर सुरेंद्र लखेरा राठौर ने कहा कि मैं नेता बनकर नहीं आपका सेवक बनकर दिल्ली लखेरा समाज के लिए कुछ करना चाहता हूं जिसमें मुझे आपका साथ और सहयोग आशीर्वाद चाहिए क्या कहा भावी अध्यक्ष ने दिल्ली वासियों से मैं, **मास्टर सुरेन्द्र सिंह राठौर लखेरा**, आप सबका हृदय से अभिवादन करता हूँ। मैं आज यहां आपके सामने एक नए संकल्प, एक नई सोच और एक स्पष्ट नीयत के साथ खड़ा हूं। वर्षों तक मैंने शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं दी हैं – शिक्षक के रूप में नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक के रूप में। जीवन भर विद्यार्थियों को सिर्फ किताबें नहीं पढ़ाईं, बल्कि उन्हें अच्छे इंसान बनना सिखाया। आज भी जब मेरे शिष्य देश और समाज के महत्वपूर्ण पदों पर हैं, तो मुझे गर्व होता है कि मैंने जीवन को सार्थक बनाया। अब, जब मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूँ, तो मैंने निश्चय किया है कि **अब मैं अपने लखेरा समाज के लिए खुद को समर्पित करूँ**। यह समाज जिसने मुझे पहचान दी, मान-सम्मान दिया, आज उसकी सेवा करने का वक्त है। आप सबकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं से मैं **लखेरा समाज के “प्रधान पद” के लिए** चुनाव लड़ रहा हूँ। **मेरा चुनाव चिन्ह है – "सीढ़ी"।** जो इस बात का प्रतीक है कि हम समाज को एक-एक सीढ़ी चढ़ाकर ऊपर ले जाएंगे – एकता, शिक्षा, और सम्मान की दिशा में। ### मेरे उद्देश्य साफ हैं: ✅ **शिक्षा को प्राथमिकता देना** – हम अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन और सहायता देंगे। ✅ **बेटियों को सशक्त बनाना** – उन्हें पढ़ाई, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करना। ✅ **वर-वधु परिचय सम्मेलन**, **रोजगार शिविर**, और **वरिष्ठ नागरिक सेवा योजनाएं** लागू करना। ✅ समाज के हर वर्ग – गरीब, मजदूर, विद्यार्थी, वृद्ध – तक हमारी समिति की पहुँच सुनिश्चित करना। मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं पद का उपयोग केवल सेवा के लिए करूँगा, सत्ता के लिए नहीं। मैं राजनीति नहीं, **समाजनीति** करने आया हूँ। ### इसलिए 29 जून को आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि🪜🪜 **"सीढ़ी" निशान पर मुहर लगाकर**🪜🪜 मुझे समाज की सेवा करने का अवसर दें। आइए, हम सब मिलकर लखेरा समाज को एक संगठित, शिक्षित और आत्मनिर्भर समाज बनाएं। **"आपका विश्वास, मेरी शक्ति। आपका समर्थन, समाज की तरक्की।"** 🙏 धन्यवाद 🙏 **जय श्री कृष्णा** **मास्टर सुरेन्द्र सिंह राठौर लखेरा** संपर्क 7982388728 पता m 263,गली न 7,राजापुरी,उत्तम नगर, नई दिलली110059

Back to top button
error: Content is protected !!