
हरदुआगंज क्षेत्र से फरार पीएसी कर्मी के घर कुर्की नोटिस चस्पा
थाना हरदुआगंज क्षेत्र में फर्जी जमीन दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी पीएसी कर्मी के घर पर थाना पुलिस ने मुनादी कराकर कुर्की की नोटिस चस्पा की है । थाना पुलिस के अनुसार तीन दिन में आरोपी के हाजिर न होने पर अदालत के आदेश से कुर्की की जाएगी । कोंडरा गांव निवासी मुकेश पुत्र वासुदेव पीएसी कर्मी है , जिसकी तैनाती आगरा थी । आरोप है कि मुकेश ने अलीगढ़ के कई लोगों के साथ गिरोह बनाकर फर्जी प्लॉट बेच इनमें एक करोड़ से अधिक की धनराशि ऐंठने के आरोप में अलग – अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज हैं । इसी गांव के भूदेव पुत्र कुंवर सेन की ओर से पिछले वर्ष सात जून को मुकेश और उसकी पत्नी समेत नौ लोगों के विरुद्ध कूट रचित दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । इसके बाद मुकेश को पीएसी से निलंबित कर दिया और वह फरार हो गया ।