A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

कौरव सेवा समिति ने समाज के गौरवशाली प्रतिभाओं को किया गया सम्मािनत

कौरव सेवा समिति ने समाज के गौरवशाली प्रतिभाओं को किया गया सम्मािनत ,

सरकारी नौकरी पाने वाले युवा युवतियों सहित वोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अिधक अंक प्राप्त करने वाले छात्रा छात्राओं को मंच प्रदान करते हुये दिया अनोखा संदेश

समिति द्वारा आयोिजत किये जाने वाले इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं का बढ़ता है मनोबल- सी आर कौरव

गाडरवारा । हर समाज में देखा जाता है की युवा पीढ़ी अपनी मेहनत के बल पर जिस तरह बुलंदियों को छूने का प्रयास करती है और जब सामािजक बंधुओं के माध्यम से उन्हें सम्मान िमलता है तो निश्िचत तौर से उनका मनोबल सातवे आसमान पर पहुंचने से नही चूकता है? मगर कौरव समाज निश्िचत तौर से इस तरह के कार्य में पीछे देखी जा रही थी। समाज की इस कमी को बीते हुये वर्ष से

कौरव सेवा समिति द्वारा पूरा करने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। इसी के चलते कौरव सेवा समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष कौरव समाज के गौरवशाली प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने की सोच के चलते प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगर के रायल पैलेस भवन में आयोिजत िकया गया। िजसमें मुख्य रूप से कौरव समाज से सरकारी नौकरी पाने वाले युवा युवतितयों के आलवा कक्षा बारहवी

वोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं सहित अपने िनजी धंधे को सफलता पूर्वक स्थापित करने वाले समाजिक युवाओं को भी सम्माित करते हुये एक अनोखा संदेश िदया गया। इस तरह कौरव सेवा समिति द्वारा आयोजित िकये गये इस कार्यक्रम की जहां सामाजिक लोगों द्वारा सराहना की जा रही है तो दूसरी ओर कौरव सेवा समिति द्वारा शुरू की गई इस अनोखी पहल

को लेकर समाज के युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंिक इस तरह के आयोजन को लेकर कौरव अन्य समाजों के अपेक्षा पीछे िदखाई पड़ रही है तो उस सच्चाई को कौरव सेवा समिति द्वारा समाप्त करते हुये समाज के प्रतिभाओं को एक मंच पर खड़ा िकया गया है। कौरव सेवा समिति गाडरवारा द्वारा आयोिजत िकये गये इस आयोजन में समाज के उन छात्र छात्राओं को सम्मािनत

िकया गया है िजन्होंने सत्र 2023-24 की वोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अिधक अंक प्राप्त करते हुये प्रतिभाशाली बनकर समाज का नाम रोशन िकया गया है। वही समाज के उन युवाओं को भी सम्मािनत िकया गया है िजन्होंने शासकीय सेवाओं में नौकरी प्राप्त करते हुये समाज की गरिमा में चार चांद लगाये गये है। रविवार को नगर के रायल पैलेस में आयोिजत िकये भव्य कार्यक्रम में अतिथियों

के रूप में सेवा निवृत उप पुिलस अधीक्षक छोटे राजा कौरव राज महल करेली, डा . राम कुमार कौरव सेवा िनवृत प्रोफेसर, डा प्रहलाद िसंह कौरव प्रोफेसर, डा. अिनल कौरव ब्लाक चिकित्सा अिधकारी चीचली, प्राचार्य गजेन्द्र कौरव नयाखेडा, देवेन्द्र कौरव भारतीय जीवन बीमा निगम, अिनल कौरव जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सांईखेड़ा, आत्माराम कौरव सरपंच ग्राम पंचायत बरहटा बरेली, अजीत कौरव उप

सरपंच ग्राम पंचायत मनकवारा मौजूद थें। अितथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कौरव समाज के आराध्य भीष्म पितामह के पूजन के साथ िकया गया। वही इसके उपरांत कौरव सेवा समिति द्वारा मुख्य अतिथियों का स्मृति िचन्ह भेंट करते हुये सम्मािनत िकया गया। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार जगत में समाज का नाम रोशन करने वाले पत्रकार मनीष ममार, उमेश कौरव, हरेन्द्र कौरव, सीताराम कौरव

भौरझिर, मनोज कौरव पनारी, शैलेष कौरव ठुटी, लाल साहब कौरव को भी कौरव सेवा समिति द्वारा सम्मािनत िकया गया। इसके आलवा समाज के उन युवाओं को सम्मािनत किया गया जो शिक्षा विभाग, पुिलस विभाग, डाक विभाग, कृिष विभाग, इंजीनियर, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग के आलवा बैक, रेलवे वीभाग के अनेक पदों पर रहते हुये कौरव समाज का नाम रोशन कर

रहे है। इसके आलवा कक्षा बारहवी की वोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 में 80 प्रतिशत से अिधक अंक प्राप्त करते हुये प्रतिभाशाली बने छात्र छात्राये यानि की कौरव समाज की गौरव शाली प्रतिभाओं को सम्मािनत किया गया। शासकीय सेवा में चयनित होने वाले समाज के गौरव शाली प्रतिभाओं में सोनम कौरव बरहटा समिति प्रबंधक, जयश्री कौरव गाडरवारा समिति प्रबंधक, सुरभी कौरव ग्राम सुदरास समिति

प्रबंधक, अनुराग खैरी एनटीपीसी, लोक सेवा आयोग की परीक्षा यािन की एमपीपीएससी की परीक्षा में चयनित होने वालेा में अंकित कौरव नरसिंहपुर, राहुल कौरव पुरगंवा, िसद्वी कौरव एवं साक्षी कौरव दोनो सगी बहिने ग्राम केकरा, श्रद्वा कौरव ग्राम नरसरा, अजीत कौरव ग्राम भौरझिर हरिनगर के आलवा िशवाल कौरव एमबीबीएस, राजा कौरव ग्राम सूखाखैरी एमबीबीएस, अिभषेख कौरव ग्राम

बासदेही बैक, िजतेन्द्र कौरव ग्राम बगलई रेलवे, िशवानी कौरव ग्राम नयाखेडा पटवारी, निखिल कौरव ग्राम कान्हरगांव रेलवे, धीरेन्द्र कौरव ग्राम कान्हरगांव रेलवे, सौरभ कौरव ग्राम आंडेगांव रेलवे, रोहित कौरव रेल िवभाग तथा प्रशांत कौरव ग्राम आंडेगांव हबाई जहाज पायलेट के रूप में सरकारी नौकरी प्राप्त कौरव समाज का गौरव बढ़ाया गया है िजन्हें कौरव सेवा समिति द्वारा सम्मािनत

िकया गया है। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुये सेवा निवृत उप पुिलस अधीक्षक छोटे राजा कौरव ने समाज की गौरव शाली प्रतिभाओं के उज्जबल भविष्य की कामना करते हुये कहा की निश्चित ही मुझे बड़ी खुशी हो रही है कौरव सेवा समिति द्वारा इस तरह का आयोजन करते हुये समाज के बच्चों को एक मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मान दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को

संबोिधत करते हुये कहा िक निश्चित तौर से कौरव सेवा समिति द्वारा िजस तरह समाज की प्रतिभाओं को सम्मािनत करने का आयोजन िकया गया है वह उल्लेखनीय है। क्योंिक हम देखते है की हर समाज में इस तरह के आयोजन होते है। मगर हमारी समाज में इस तरह का आयोजन मुझे पहली बार देखने िमल रहा है। इस तरह के आयोजनों से िनश्िचत तौर से समाज के युवा वर्ग का मनोबल

बढ़ता है। इसी प्रकार से अतिथि के रूप में पधारे हुये प्रोफेसर प्रहलाद कौरव द्वारा सभी प्रतिभाओं को उज्जबल भविष्य की कामना करते हुये कहा िक आप लोग इस तरह के चौराहे पर पहुंच चुके है जहां पर आप लोगों के सामने अनेक रास्ते है। क्योंिक इस चौराहे से अलग अलग िदशाओं के िलये रास्ते जाते है। मगर आपकी प्रतिभा की परख तभी सफल होगी जब आप लोग सही रास्तें पर चलकर

अपनी समाज का नाम रोशन करने में सफल होगे। क्योंिक आप लोगों को इस चौराहें पर अाप लोगों को अनेक प्रकार के लोग िमलेगे। मगर सभी की बात सुनते हुये आगे की ओर बढ़ने की जरूरत है। इसी प्रकार से सेवा िनवृत प्रोफेसर आर के कौरव ने भी मौजूद प्रतिभाओं को मार्ग दर्शन देते हुये कहा की जिन बेटा बेटियों द्वारा कक्षा 12 की वोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त िकये गये है

निश्चित तौर से उनकी मेहनत का परिणाम है। मगर अब वह इस तिराहे पर खड़े है जिनके सामने अपने उज्जबल भविष्य के लिये सही रास्ता चुनने के लिये चुनौती है। क्यों की इस तिराहा से अलग अलग रास्त सामने दिखाई देते है और उनके चयन में यदि चूक हुई तो उसका परिणाम क्या निकलेगा इसका किसी को पता नही रहता है और यदि सही रास्ता चुन लिया तो उज्जवल भविष्य बनने से कोई नही

रोक सकता है। इसी तरह अन्य अतिथियों द्वारा भी समाज की प्रतिभाओं को संबोिधत करते हुये उनके मनोंबल को बढ़ाया गया। इस दौरान अनेक छात्र छात्राओं द्वारा मंच के माध्यम से अपने विचार साझा करते हुये मार्ग दर्शन किया गया। इस दौरान हाल ही में एमपीपीएससी परीक्षा में सफल रहने वाली सिद्वी कौरव, साक्षी कौरव व श्रद्वा कौरव द्वारा अपनी तैयािरयों में जुटे हुये समाज के छात्र

छात्राओं से कहा िक वह पूर्ण रूप से लग्न के साथ मेहनत करेगे तो सफलता जरूर मिलेगी। यह बात जरूर है कीसफलता मिलने में देरी लगती है। मगर उस देरी को लेकर घबरा नही चाहिये। वही जब भी िकसी भी प्रकार से हम लोगों की मदद की जरूत पड़े हो आप लोग िकसी भी समय मार्ग दर्शन लेने के िलये हम तीनों बहिनों से फोन लगाते हुये मदद मांग सकते है। वही कौरव सेवा समिति के

प्रमुख राजेश कौरव द्वारा कार्यक्रम के संबंध में बताया कि कौरव सेवा समिति द्वारा लगातार समाज हित के कार्यो के िलये तत्पर रहती है। समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के िलय हमारी समिति का यह लगातार दूसरा साल है। इस कार्यक्रम का उद्वेश्य मात्र यही था िक समाज का नाम रोशन करने वाले युवाओं को सम्मान देने के साथ उनका मनोबल बढ़ाने तथा एक मंच पर

लाकर एक दूसरे से परिचित कराने है। क्योंिक इस तरह परसपर िमलने से जब एक दूसरे से पहचाना बना लेता है तो उसे आगे बढ़ने में मददगार सािबत होने से नही चूकता है। हमारी समिति द्वारा इस मौके पर कौरव सेवा समिति के राजेश कौरव, राघवेन्द्र कौरव, शालकराम कौरव, संजय कौरव मेडीकल, इंजी. संजय कौरव, अजीत कौरव ग्राम घाट पिपरिया, ब्रजेश कौरव एल आई सी, ब्रजेश कौरव

ट्रेज, भानु प्रताप कौरव, अंकुश कौरव, अनुभव कौरव, मनोज कौरव सोसाईटी, मनोज पटैल बरांझ, मोनू कौरव, वीरेन्द्र कौरव, प्रदीप गौरव बगलई, सतीष कौरव पार्षद गाडरवारा, आनंद कौरव, शान्तन कौरव, नीरज कौरव, िनशांत कौरव, प्रकाश कौरव खैरी, राकेश कौरव बकील इनकम टैक्स, आशीष कौरव इमािलया, ब्रजेश कौरव भमका, नीलेश कौरव, रंजीत कौरव, सूरज कौरव, वीरेन्द्र कौरव व आशीष कौरव डोगरगांव, समीर कौरव, राजेन्द्र कौरव कामती सहित कौरव समाज के अन्य लोग मौजूद थें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!