A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

गरियाबंद – अवैध गांजा परिवहन करते 3 किलो 338 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार l

गरियाबंद:– जिला गरियाबंद क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करी शराब व नशीले पदार्थों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियांबंद श्री गोपाल वैश्य के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में अवैध गांजा परिवहन करते ठाकुरपाली उड़ीसा के एक युवक को पकड़ा गया।

 

जिनके पास से पृथक पृथक मादक पदार्थ गांजा 3 किलो 338 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के विरूध अपराध कमांक 148/2024, धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा, एक मोटर सायकल एवं एक नग मोबाईल जुमला किमती 72380 रूपये जप्त किया गया हैं।

 

Related Articles

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में उप सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर, प्र०आर०0 511 धनुष निषाद, प्र०आर० 233 जयप्रकाश मिश्रा आर0 441 डिगेश्वर साहू, आर0 580 रिजवान कुरैशी, आर0 367 ओमप्रकाश भारती, आर0 550 गिरधारी लाल ध्रुव, आर0 443 मुरली चन्द्रा, आर0 77 अरविंद जाटवर की सराहनीय भूमिका रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!