
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा केतार से
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों ने खैरवा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम के तहत मतदाता केंद्र संख्या 60 पर चौपाल लगाकर मतदाताओं को मत अधिकार के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। बीपीआरओ सुरेश राम ने कहा की मतदान केंद्र संख्या 60 पर पिछली बार बहुत ही कम मतदान प्रतिशत था। इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना अतिआवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को आगामी 13 मई को
सबसे पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने उसके बाद जलपान करने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व जेएसएलपीएस के महिलाओं ने घर-घर जाकर महिला पुरुष मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरखा
किया। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार गुप्ता जेएसएलपीएस प्रखंड समन्वयक अरबिंद कुमार, पंचायत सचिव आदित्य कुमार, कनिय अभियंता राजीव कुमार, सत्यम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।