Uncategorized

*शादी की रस्मों के बीच अपूर्वा को याद रहा वोट डालना*

  1. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस बीच जिले के मतदान केंद्रों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन वोटिंग की इस भीड़ में सीहोर नगर के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 253 पर सुबह 8 बजे एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है। यहां जब एक दुल्हन वोट डालने पहुंची तो पोलिंग बूथ में उपस्थित मतदाताओं का ध्यान उसकी ओर गया और अपने मताधिकार को लेकर जागरूक इस दुल्हन की सभी ने संराहना की।

 

         फर्स्ट टाइम वोटर्स मतदान को लेकर अत्यधिक उत्साहित हैं। इसकी एक बानगी बूथ क्रमांक- 242 में देखने को मिली। यहॉं फर्स्ट टाइम वोटर्स शिवम शर्मा के चेहरे पर पहली बार मतदान करने की खुशी देखते ही बनती थी। शिवम ने बताया कि मेरे लिए यह अद्भुत पल है, पहली बार वोट डालकर अपने लोकतंत्र को समृद्ध और सशक्त बनाने में सहभागी बनकर मैं गर्व का अनुभव कर रहा हूं। शिवम ने बताया कि सुबह दोस्तों ने कहा कि आज चुनाव है। नगर में छुट्टी का महौल रहेगा, चलो क्रिकेट खेलते हैं। मैने दोस्तों से कहा मैं सबसे पहले वोट डालूंगा इसके बाद आपके साथ क्रिकेट खेलने चलूगा।

 

Related Articles

 

 

मतदान केन्द्र पहुंचने में उम्र भी नहीं बनी बाधा

 

 

सीहोर नगर के कलार मोहल्ला निवासी 107 वर्षीय नन्हीं बाई जब वोट डालने आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 253 पहुंची तो उसके वोट डालने के जज्बे को देखकर मतदान दलों के कर्मचारियों और उपस्थित मतदाताओं ने नमन किया। इस उम्र जहॉं होम वोटिंग के विकल्प के बजाय उन्होनें मतदान केन्द्र आकर मतदान किया यह बताता है कि भारत के लोकतंत्र के ऐसे मतदाता ही रक्षक हैं। ऐसे ही जिम्मेदार नागरिकों के वोट रूपी आर्शिवाद से भारत का लोकतंत्र हमेशा मजबूत और समृद्ध रहेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!