
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले में चैनपुर प्रखन्ड के तेनौरा गांव में मंगलवार को 11,30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पुर्व विधायक प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह और कांग्रेस के चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव , चांद प्रखन्ड अध्यक्ष महेन्द्र कुशवाहा, चैनपुर प्रखन्ड मदुरना पंचायत के उप मुखिया सह पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस एकबाल खान ,और सभी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिसमें बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा की गई और विशेष रूप से कहा गया कि इंडिया गठबंधन ने हमलोगों को जो यह मौका दिया है उसे हम लोग मिलकर कामयाब बनाएं और भाई मनोज राम जी को यहां से जीत का ताज पहना कर केंद्र भेजनेका कार्य करें और भी बहुत से बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बैठक का समापन किया गया