
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
चैनपुर कैमूर
चैनपुर के पत्रकारों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया कैमूर जिला के वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह उर्फ मनु सिंह की माता जी ने 105वर्ष की उम्र में अपनी आखीरी सांस लिया बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के मालिक सराय गांव के निवासी आनंद सिंह उर्फ़ मन्नू सिंह की माता विंध्याचल देवी का निधन होगया बताया जाता है कि वह लग भग सात दिनों से बिमार चलरही थीं जिनका 29/6/2024 को निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही गांव के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए मौजूद होने लगे और एक भीड़ जमा हो गई उनके निधन पर कैमूर जिले के पत्रकार संघ पहुंचकर दुख प्रकट किया पत्रकारों ने विनम्रता पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया