
लालगंज रायबरेली -उत्तर प्रदेश की प्रमुख व्यापारिक मंडियों में शामिल रायबरेली जिले की लालगंज व्यापारिक मंडी व माडर्न रेल कोच कारखाना व रेल पहिया कारखाना स्थापित होने एवं प्रतिदिन करोड़ो का व्यापार होने की स्थिति में आज भी रायबरेली जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत लालगंज राजनीतिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। नगर पंचायत लालगंज में एकमात्र बस स्टेशन राजनीतिक उपेक्षा का शिकार बना पड़ा है। कहने को तो बस स्टेशन है पर यहां बसों का ठहराव कई दशकों से नहीं हो रहा है। अपनी दुर्दशा बयां करता यह बस स्टेशन आज अराजक तत्वों, नशेड़ियों व अपराधियों का अड्डा बन गया है ।