*💥 *नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन जी किया पदभार ग्रहण* जिले के 19 वे कलेक्टर के रूप में नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन जी सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिये है।इस मौके पर उन्होंने शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन की बात कही तथा जिले की संभावनाओं को तलाशकर विकास के बेहतर कार्य करने को प्राथमिकता की बात कही है।नवांगत कलेक्टर श्री जैन 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। आपने सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात वर्ष 1994 में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के माध्यम से सेन्ट्रल सीपीडब्यूडी विभाग मे सेवाएं दी है। इसके पश्चात आपका चयन वर्ष 1996 में राज्य प्रशासनिक सेवा मे डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुये । इसके पूर्व आप संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग भोपाल के पद पर राज्य भवन में, स्वास्थ्य विभाग में तथा उमरिया जिले में पदस्थापना के पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव कार्मिक के पद पर पदस्थ रहे है।इस मौके पर नवागत कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात की।विदित हो कि तत्कालीन कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का करींब 8 माह के अंदर स्थानांतरण ही विदिशा कलेक्टर के रूप में स्थानांतरण हो गया है।इनका कार्यकाल कम दिनों का ज़रूर था,पर इन कम दिनों में भी इन्होंने प्रदेश सरकार की अनूठी और हितग्राही योजनाओं के क्रियान्यवन पर फोकस किये,इसके अलावा समाज के अंतिम पंक्ति से सीधा संवाद इनकी सहता और सरलता एवं ध्यान देते हुये *News umaria🖋**

0 1 minute read