
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान के डीग जिले से खबर
डीग जिले के कामां क्षेत्र में हर सप्ताह होने वाले हवन का आज हजारी लाल द्वारा किये जाने में 61वां हवन संपन्न हुआ हम आपको बता दे कि आर्य समाज द्वारा आज ये हवन कोसी रोड पर हरि कुम्हेरिया खण्डेलवाल के यहाँ वेदों उच्चारण से हवन किया गया जिसमें हवन आहुतियां करने के साथ साथ स्वदेशी संस्कृति अपनाओ विदेशी संस्कृति भगाओ अपनाने का प्रण लिया! जिसमे कुम्हेरिया परिवार के सदस्यों सहित हरप्रसाद नाटाणी, सुनील तमोलिया, महेंद्र अरोरा,राधा शरण पुजारी, घनश्याम गर्ग ,सुमन खण्डेलवाल, सुधा खण्डेलवाल आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए !