
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान के डीग जिले से खबर
डीग जिले के कामां क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी, खण्डेलवाल समाज कामां के ब्यबस्थापक ,जिला डीग खण्डेलवाल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष, जॉइंट्स ग्रुप ऑफ कामवन के अध्यक्ष,अनेक समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य, प्रमुख समाजसेवियों में अपना हमेशा सहयोग देने वाले खेमराज बटवाडा खण्डेलवाल का आज जनदिवस मनाया जा रहा है आज सुबह तड़के से ही लोगों का बधाई संदेश व उनके घर जाकर दुपट्टा माला मिठाई खिलाकर उनके स्वास्थ्य की दीर्घायु होने की बधाई दी जा रही है!इनके सामाजिक कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है समाज के हर क्षेत्र में चाहे वो गरीब बेटी की शादी हो, क्रिकेट में हो ,अस्पताल में हो, निर्धन असहाय लोगो के लिए हो, पीने के पानी के लिए हो अनेको कार्यो में अपनी सहभागिता देते रहे हैं