
अलीगढ़ न्यूज़
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न
प्रबंधक ईएसआई को औद्योगिक क्षेत्र के पास ही हॉस्पीटल अनुबंधित करने के दिए निर्देश
निवेश मित्र पार्टल पर प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित कराएं निस्तारण
सीएम युवा योजना में धीमी प्रगति पर अधिकारियों एवं बैंकर्स को और अधिक प्रयास कर अधिकाधिक ऋण वितरण के दिए निर्देश
अलीगढ़ 29 जुलाई 2025 आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गत बैठक का कार्यवृत्त औद्योगिक इकाईयों एवं औद्योगिक संगठनों को भेजा गया है। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में ईएसआई हॉस्पीटल की शाखा खोले जाने के संबंध में उद्यमियों की मांग के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र के पास ही हॉस्पीटल अनुबंधित करने के निर्देश प्रबंधक ईएसआई हॉस्पीटल को दिए गए।
आईटीआई रोड स्थित औद्योगिक आस्थान को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के लिए उद्यमी प्रेम विहारी वैश्य ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि संबंधित फीडर से रिहायशी एवं निजी इकाईयों को विद्युत कनेक्शन देने और इंसुलेटेड वायर न होने के कारण विद्युत ट्रिपिंग का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर मण्डलायुक्त ने औद्योगिक हित में विद्युत अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पार्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण सुनिश्चित कराएं। अधिकारी समय-समय पर स्वयं पोर्टल चैक करते रहें ताकि आवेदन प्राप्त होते ही उसका निराकरण निर्धारित समय-सीमा में संभव हो सके। रोजगार योजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कासगंज की स्थिति पर मण्डलायुक्त द्वारा असंतोष प्रकट किया गया। समीक्षा में पाया कि 77 भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष विभाग द्वारा 68 आवेदन पत्रों का प्रेषण किया गया जिस पर 14 को स्वीकृत व 06 को ऋण वितरण की कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष स्वीकृत एवं वितरण कम होने पर विभागीय अधिकारियों एवं बैंकर्स को और अधिक प्रयास कर अधिकाधिक ऋण वितरण के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सीईओ स्मार्ट सिटी समेत विद्युत, पुलिस एवं यातायात विभाग के साथ बैठक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त श्रम को निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकता में शामिल अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए उसके सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
बैठक में उद्यमी चन्द्रशेखर शर्मा, नेकराम शर्मा, लल्लू सिंह समेत संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे