
*17 को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*
राठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है। अब 16 मई की जगह 17 मई को उनकी चुनावी रैली प्रस्तावित है। पीएम की रैली को देखते हुए प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा है।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 मई को कस्बे में रैली प्रस्तावित थी। जिसमें फेरबदल हुआ है। यह जानकारी देते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने बताया बीएनवी इंटर कालेज ग्राउंड पर प्रधानमंत्री की रैली 17 मई को होगी। बीएनवी डिग्री कालेज ग्राउंड पर तीन हैलीपेड व इंटर कालेज के पीछे मैदान में एक हैलीपेड बनाया जा रहा है। वहीं इंटर कालेज ग्राउंड की बाउंड्री तोड़कर साफ सफाई कराई जा रही है। शनिवार को कलस्टर इंचार्ज एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला प्रभारी देवेश कोरी, विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र पांडेय, संयोजक रामहेत राजपूत, डॉ उमाकांत राजपूत रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां व्यवस्थाएं देखीं।