
थाना अमदरा जिला मैहर पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वाले के विरुध्द की गई कार्यवाही महुआ लहान किया गया नष्ट
श्रीमान सुधीर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर के कुशल निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुकेश वैश्य मैहर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक मैंहर मार्गदर्शन एवं थाना अमदरा प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे नेतृत्व में की गई कार्यवाही
उ.नि.नागेश्वर मिश्रा द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के देहात भ्रमण दौरान मुखविर सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम घुनवारा नई बस्ती से लगे जंगल में जाकर आवैध शराब बनाने वालो के अड्डो में रेड कार्यवाही पुलिस टीम के की गई जिसमें करीवन 250 किलो लगभग महुआ का लहान 08 प्लास्टिक के डब्बे एवं 4 टीने के डब्बे सहित गिरा कर नष्ट किया गया एवं मौके से 07 लीटर महुआ की देशी शराब मौके पर पकडे गये एक आरोपी बलोरी कोल पिता स्व. दया राम कोल निवासी ग्राम घुनवारा से जप्त कर उसके विरुध्द 34- ए आबकारी एक्ट के विरुध्द कार्यवाही गई ।
रैड कार्यवाही में सहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी. संजय दुबे उप निरी. नागेश्वर मिश्रा , प्र. आर.354 राकेश मिश्रा आर. 656 सुखीलाल अहिरवार, आर गजराज सिंह की रही।