
दिल्ली से प्रयागराज जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस का भरवारी में ठहराव नहीं है। सुबह कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन भरवारी स्टेशन पार कर रही थी। इसी बीच नगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के सामने एक सांड़ आ गया। दुर्घटना के बाद लोको पायलट व गार्ड ने उतर कर ट्रेन के इंजन आदि का बारीकी से निरीक्षण लिया। सब कुछ ठीकठाक मिलने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
मवेशी के ट्रेन से टकराने और अचानक लोको पायलट के ब्रेक लगाने से यात्रियों की धड़कनें बढ़ गईं। यात्री नीचे उतर आए। आसपास के तमाम नगरवासी भी मौके पर एकत्र हो गए। लोगों का कहना था कि लोको पालयट ने सूझबूझ से काम न लिया होता तो ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती थी। स्टेशन अधीक्षक डीएन सिंह का कहना है कि कोई दूसरी ट्रेन इस हादसे की वजह से प्रभावित नहीं हुई है।